उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव: आज नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी - लखनऊ न्यूज

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

आज नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी
आज नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी

By

Published : Jan 18, 2021, 5:19 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:33 AM IST

लखनऊ: विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के अन्य प्रत्याशी सोमवार सुबह 11ः30 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके पूर्व सभी भाजपा प्रत्याशी पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रत्याशी सुबह 11 बजे भाजपा मुख्यालय से निकलकर भाजपा विधान मण्डल दल कार्यालय पहुंचेंगे. नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये नेता करेंगे नामांकन
विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डॉ. दिनेश शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, एके शर्मा, कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details