आजमगढ़:केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर हैं. जिसमें अमित शाह(Amit Shah) शनिवार यानी आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे. इस बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे.इसके बाद वे 1.30 बजे आजमबांध, आजमगढ़ पहुंचेंगे. जहां वो यशपालपुर आजमबांध, आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, इस जिले को स्टेट यूनिवर्सिटी (state university) की सौगात देंगे. आजमगढ़ की धरती से यह दोनों नेता अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर एक बार फिर पूर्वांचल में पार्टी की जीत का खांका भी खींचेगे.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में अब बीजेपी बड़ा हमला करने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ये दौरा आगामी चुनावों को देखते हुए काफी अहम है. यहां अमित शाह राज्य विश्वविद्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास भी करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. आगामी विधान सभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) को देखते हुए गृह मंत्री के इस कार्यक्रम का बहुत महत्व है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में जिस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने वाले हैं, उसे बनाने में 185 करोड़ रुपए खर्च आएंगे. इस कॉलेज का निर्माण आजमगढ़ जिला से 16 किमी दूर किया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है.गृहमंत्री अमित शाह के इस कार्यक्रम को लेकर 50 एकड़ में भगवा रंग के पंडाल से सभा स्थल बनाया गया है. सपा के गढ़ में आयोजित बीजेपी की इस जनसभा में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम