उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मिले कोरोना के 70 नए मरीज, वैक्सीन की डबल डोज पर RTPCR जांच से छूट - कोरोना केस

मंगलवार को यूपी में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए, जबकि 2 लाख 36 हजार 546 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. वर्तमान में प्रदेश में 1,093 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 20, 2021, 5:44 PM IST

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. संक्रमण फैलने को लेकर सरकार सजग है. ऐसे में केस कम होने पर भी ट्रेसिंग-टेस्टिंग जारी है. वहीं यूपी में दूसरे राज्यों से आने वालों में वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट की छूट दे दी गई है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 2 लाख 36 हजार 546 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक सवा 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. 70 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 155 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 1,093 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा, कासगंज के साथ-साथ अब चित्रकूट, शामली भी कोरोना मुक्त हो गया. वहीं मंगलवार को 6 मरीजों की जान चली गई.

बता दें कि यूपी में बाजारें खुल गई हैं. सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ सकता है. यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है. खासकर, बकरीद पर भी सरकार अलर्ट है. ऐसे में प्रोटोकॉल तय कर दिए गए हैं. वहीं जिन लोगों से दूसरों में संक्रमण फैल सकता है, उनकी जांच शुरू कर दी गई है. पांच दिन शहर, पांच दिन गांव में फोकस टेस्टिंग हो रही है. इसमें दुकानदार, रिक्शॉ चालक, ऑटो चालक, बस चालक, रेहड़ी वाले आदि का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. वहीं जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं.

इसे भी पढ़ें:-पेगासस जासूसी कांड: देश की छवि को धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा: CM योगी

प्रदेश में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.77 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.03 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही, जबकि जुलाई में 0.04 फीसद पॉजिटीविटी रेट रही.

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 1,093 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी तो वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.77 फीसद रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details