लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को सुबह 39 नए मरीज मिले. जबकि रविवार 10 बजे तक मरने वालों की संख्या शून्य रही. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने 21 अगस्त से घर-घर सर्वे कराने का फैसला लिया है. वर्तमान में 446 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं प्रदेश में प्रवेश के लिए बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव अनिवार्य है. फाइनल रिपोर्ट शाम तक आएगी.
शनिवार को दो लाख 38 हजार 218 कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 42 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. 64 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 88 लाख 62 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया.
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटिविटी रेट की गई.
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 446 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रह गई.
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल, आदि है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस की तीसरी लहर से नवजात बच्चों को बचा सकता है सामान्य टीका !
UP CORONA UPDATE: रविवार सुबह मिले 39 नए संक्रमित, एक्टिव केस 446 - up corona latest news
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए. जबकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. वहीं प्रदेश में कोरोना के 446 एक्टिव केस रह गए हैं.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 4 गुरुवार को ही हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए.