लखनऊ:अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में अब तक की सर्वाधिक कुल 1,53,533 सैंपल की जांच की गई.
प्रदेश में अब तक कुल 1,05,79,701 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,665 नये संक्रमित मामले आये हैं. प्रदेश में 24 घंटे में 4,860 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,56,826 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये हैं. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 86.89 हो गया है. उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 47,823 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय होम आइसोलेशन में 22,329 लोग हैं. प्रदेश में अब तक 2,22,297 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं, जिसमें से 1,99,968 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर डिस्चार्ज हो गये हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,604 लोग इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,29,513 क्षेत्रों में 3,98,444 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,59,54,716 घरों के 12,85,86,357 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.
प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत शुक्रवार को 3,398 पूल की जांच की गई, जिसमें 2,946 पूल 5-5 सैंपल के और 452 पूल 10-10 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थान, प्रमुख कार्यालय, प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों में 64,657 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है. इसके माध्यम से 8,17,765 व्यक्तियों में लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया.