उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में कोरोना के 3663 नए केस, 88 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,663 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,432 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. वहीं रिकवरी रेट 88.07 पहुंच गया है.

UP में कोरोना के 3663 नए केस
UP में कोरोना के 3663 नए केस

By

Published : Oct 6, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 9:19 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को एक दिन में अब तक की सबसे अधिक कुल एक लाख 56 हजार 336 सैंपल्स की जांच की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 10 लाख 44 हजार 860 सैंपल की जांच की गई है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,663 नए मामले आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,432 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 3 लाख 70 हजार 753 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

88.07 पहुंचा रिकवरी रेट
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट और बेहतर हुआ है. इसका प्रतिशत अब बढ़कर 88.07 पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 44,031 एक्टिव मामले हैं. होम आइसोलेशन में 20 हजार 647 लोग हैं. उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3513 लोग इलाज करा रहे हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1 लाख 32 हजार 391 क्षेत्रों में 4 लाख 3 हजार 851 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2 करोड़ 62 लाख 60 हजार 522 घरों के 12 लाख 99 लाख 63 हजार 786 लोगों पर सर्वेक्षण किया गया है.

ई-संजीवनी पोर्टल पर लोग ले रहे सलाह
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घंटे में 2,050 लोगों ने चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की है. अब तक 1 लाख 19 हजार 347 लोग ई-संजीवनी पोर्टल द्वारा चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर चुके हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नाॅन कोविड सभी चिकित्सालयों पर ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है. अगर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या महसूस होती है तो वह अपने नजदीकी अस्पताल में इलाज और सलाह ले सकते हैं.

Last Updated : Oct 6, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details