COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161 - coroanaviurs status
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के आंकड़े दिए हैं. इसके अनुसार अब तक प्रदेश में 2161 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने
By
Published : Apr 28, 2020, 10:52 PM IST
|
Updated : Apr 30, 2020, 9:51 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 2161 लोग कोरोना के संक्रमण की जद में आ चुके हैं. वहीं अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आज यूपी में 27 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2161 पहुंच चुकी है. इनमें से 477 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव केस 1602 हैं. कुल 60 जिलों से संक्रमण सामने आ चुके हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण
जिला
कोरोना संक्रमित मरीज
कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरोना से ठीक हुए मरीज
कोरोना से हुई मौत
आगरा
401
318
71
12
लखनऊ
201
160
40
01
गाजियाबाद
60
29
31
00
नोएडा
134
55
79
00
लखीमपुर खीरी
04
00
04
00
कानपुर नगर
205
184
17
04
पीलीभीत
03
01
02
00
मुरादाबाद
109
95
08
06
वाराणसी
50
41
08
01
शामली
27
06
21
00
जौनपुर
08
04
04
00
बागपत
15
04
11
00
मेरठ
94
43
46
05
बरेली
07
01
06
00
बुलंदशहर
50
40
09
01
बस्ती
23
09
13
01
हापुड़
26
21
05
00
गाजीपुर
06
01
05
00
आजमगढ़
08
04
04
00
फिरोजाबाद
100
96
03
01
हरदोई
02
00
02
00
प्रतापगढ़
07
01
06
00
सहारनपुर
181
170
11
00
शाहजहांपुर
01
00
01
00
बांदा
04
04
00
00
महराजगंज
06
00
06
00
हाथरस
04
00
04
00
मिर्जापुर
03
02
01
00
रायबरेली
44
44
00
00
औरैया
10
06
04
00
बाराबंकी
01
00
01
00
कौशाम्बी
02
00
02
00
बिजनौर
31
30
01
00
सीतापुर
20
06
14
00
प्रयागराज
04
03
01
00
मथुरा
12
11
01
00
बदायूं
16
15
01
00
रामपुर
21
16
05
00
मुजफ्फरनगर
18
12
06
00
अमरोहा
25
19
06
00
भदोही
01
01
00
00
कासगंज
03
03
00
00
इटावा
02
01
01
00
संभल
14
14
00
00
उन्नाव
01
01
00
00
कन्नौज
07
06
01
00
संतकबीरनगर
23
23
00
00
मैनपुरी
05
05
00
00
गोंडा
02
02
00
00
मऊ
01
01
00
00
एटा
03
03
00
00
सुलतानपुर
03
03
00
00
अलीगढ़
24
23
00
01
श्रावस्ती
05
04
00
01
बहराइच
09
09
00
00
बलरामपुर
01
01
00
00
अयोध्या
01
01
00
00
जालौन
03
03
00
00
झांसी
01
01
00
00
गोरखपुर
01
01
00
00
कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 2,15,724 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1,24,808 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 22,737 लोगों में कोरोना वायरस से लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के तहत 11,487 लोग रखे गए हैं.
अब तक 90,916 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 70,307 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 67,266 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 988 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.