उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 305 - उत्तर प्रदेश में 305 कोरोना वायरस के मामले

16 new corona infected found in up
यूपी में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने.

By

Published : Apr 6, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 4:33 PM IST

09:23 April 06

आगरा में दो और सीतापुर में आठ मरीज मिले पॉजिटिव

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा किए गए सैंपल जांच में 27 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से 21 मरीज तबलीगी जमात के हैं, वहीं छह मरीज अन्य हैं. यूपी में कोरोना संक्रमित तबलीगी जमात के मरीजों की सख्या 159 हैं, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 305 है.

राजधानी लखनऊ में मिले सभी छह पॉजिटिव सैंपल तबलीगी जमातियों के हैं. इन सभी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट किया जा रहा है. बाकी अन्य मरीज अलग-अलग जिलों से हैं, जिनमें आठ मरीज सीतापुर, दो आगरा, दो मथुरा, एक कौशांबी, एक गाजीपुर, एक प्रयागराज और बाकी मरीज अन्य जिलों से हैं. इन सभी को जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कर आइसोलेट किया जा रहा है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में कुल 305 कोरोना वायरस के मामले हो गए है.

इससे पहले रविवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे कामकाज की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार टेक्नोलॉजी के प्रयोग के साथ काम कर रहे है. 9015 एफआईआर 188 के अंतर्गत दर्ज हुई है. 1 करोड़ वाहन चेक हुए हैं और कालाबाजारी में 163 मामले दर्ज हुए हैं.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि  नोएडा में 58, आगरा में  44, मेरठ में 33, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17 व सहारनपुर में 6 मामले सामने आए है. कुल 31 जनपद में संक्रमित मरीज मिले है. वहीं कोरोना से 3 व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

कोरोना के 50 फीसदी पॉजिटिव जमाती
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बताया कि सभी जनपद में एक-एक L1 के अस्पताल तैयार है. जानकारी के लिये स्वास्थ विभाग की हेल्पलाइन का प्रयोग करें. उन्होंने बताया कि 305 में लगभग 50% मामले तबलीगी जमात के हैं. सबसे ज्यादा तबलीगी जमात के मामले आगरा में है. शनिवार को 451 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा 2 करोड़ 42 लाख 53 हज़ार 558 कार्डो पर राशन वितरण हो चुका है.

1400 लोगों को किया गया चिन्हित
अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि 1499 लोगों को जमात के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें 1200 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और 138 जमाती कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि 138 जमातियों का इलाज लगातार चल रहा है. जहां-जहां दिक्कते आई हैं. वहां-वहां पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.

249 विदेशियों के पासपोर्ट किए गए जब्त
अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना ने बताया कि 249 विदेशियों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं. वहीं 20 जिलों में तब्लीगी जमात के लोगों पर 42 एफआईआर दर्ज हुई हैं. उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग पर भी कार्रवाई हुई है. फल व सब्जी 42 हजार 978 मोबाइल वैन के द्वारा डिलीवर की जा रही है. डोर 2 डोर डिलीवरी बड़े स्तर पर हो रही है.

शिकायतों के निस्तारण का लिया जा रहा फीडबैक
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी लगातार प्रधानों व पार्षदों से संपर्क किया जा रहा है. जो शिकायतें मिल रही हैं, उसके निस्तारण के लिए भी फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कोविड केअर फण्ड में कोई भी दान दे सकता है. स्टेट बैंक का यह खाता है. 1000 करोड़ का टारगेट इस फण्ड के लिए रखा गया है. अभी तक 4 लाख 765 लोग होम क्वारंटाइन हुए हैं.

UP में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से खुलेगा लॉकडाउन: CM योगी

यूपी में तबलीगी जमातियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के साथ-साथ लगातार मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में कुल 294 कोरोना वायरस के मामले हो गए हैं. 18 जिलों से 24 के बाद 28 और अब 31 जिलों में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. शनिवार को कोरोना वायरस के 60 नए मरीज सामने आए थे, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 234 पहुंच गई थी.

Last Updated : Apr 6, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details