उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 431 - यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

corona positive patient in up
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.

By

Published : Apr 9, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:37 PM IST

09:03 April 09

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है. वहीं अभी तक कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लोग ठीक भी हुए हैं.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है, वह सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट से साफ हो जाता है. पहले 28 जिलों से 32 और 32 के बाद अब 39 जिलों में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए हैं. यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 431 हो गई है.

आगरा में कोरोना का कहर जारी
आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84 पहुंच गई है. आज आए पॉजिटिव मामलों में 5 जमाती हैं, जबकि 6 पारस अस्पताल से संबंध रखते हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 43 जमाती
आगरा में 84 मरीजों में से आधे से ज्यादा 43 जमाती हैं. वहीं 84 मरीजों में से अभी तक सिर्फ 8 ही ठीक हुए हैं. एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई है. जनपद में 22 हॉट स्पॉट इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं. पारस अस्पताल से लिये गए सैंपलों में से 6 पॉजिटिव निकले हैं. इस तरह पारस अस्पताल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

मुजफ्फरनगर में तीन मामले आए सामने
वहीं मुजफ्फरनगर में तीनकोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. ये तीनों तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. तबलीगी जमात से जुड़े 16 लोगों की जांच रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

तीनों को मीरापुर के BIT कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से 2 रांची और 1 केरल का रहने वाला है. सभी को इलाज के लिए बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन चोपड़ा ने तीनों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

वहीं आगरा से 8, गाजियाबाद से 3, नोएडा से 12, और लखनऊ से 5, कानपुर से एक, शामली से 1, पीलीभीत से 1 मरीज समेत कुल 31 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 8 अप्रैल को प्रदेश भर से 16 नए जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

कोविड-19 मरीजों की सूची

क्रम जिला संक्रमित मरीजों की संख्या
1 आगरा 89
2 नोएडा  62
3 मेरठ  35
4 लखनऊ  29
5 गाजियाबाद  23
6 शामली  17
7 सहारनपुर  14
8 कानपुर नगर  9
9 बस्ती 8
10 सीतापुर 12
11 वाराणसी  9
12 फिरोजाबाद 7
13 महराजगंज 6
14 बरेली 
15 बुलंदशहर  8
16 रामपुर 5
17 गाजीपुर  5
18 लखीमपुर खीरी  4
19 हाथरस 4
20 आजमगढ़ 
21 जौनपुर  4
22 हापुड़ 3
23 प्रतापगढ़  6
24 बागपत 3
25 पीलीभीत
26 बांदा  2
27 मथुरा 2
28 मिर्जापुर 2
29 रायबरेली
30 मुरादाबाद 1
31 हरदोई 2
32 शाहजहांपुर 1
33 औरैया  1
34 बाराबंकी 1
35 कौशांबी 2
36 प्रयागराज 1
37 बदायूं 1
38 बिजनौर 1
39 मुजफ्फरनगर 3

कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश के बस्ती, मेरठ, आगरा और वाराणसी में एक-एक मरीज की मृत्यु भी हुई है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details