उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 116 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2328 - up corona update

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर में शुक्रवार को 116 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की सख्या 2,328 पहुंच गई है.

corona positive case in uttar pradesh
up corona update

By

Published : Apr 30, 2020, 10:28 AM IST

Updated : May 2, 2020, 12:25 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश भर में 116 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना वायरस यूपी के अब 63 जिलों में फैल चुका है. 654 मरीज अब तक कोरोना वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी.

अब तक 42 लोगों की हुई मौत
प्रदेश में आगरा में 14, लखनऊ में 1, कानपुर में 4, मुरादाबाद में 7, वाराणसी में 1, मेरठ में 5, बरेली में 1, बुलंदशहर में 1, बस्ती में 1, फिरोजाबाद में 2, अमरोहा में 1, अलीगढ़ में 1, मथुरा में 1 गाजियाबाद में 1 और श्रावस्ती में 1 मरीज समेत 42 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.

जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण

जिला संक्रमित ठीक हुए मरीज मौत
आगरा 497 91 14
कानपुर नगर 222 17 04
लखनऊ 214 69 01
सहारनपुर 192 16 00
नोएडा 154 90 00
फिरोजाबाद 124 23 02
मुरादाबाद 110 41 07
मेरठ 105 52 05
गाजियाबाद 65 44 01
वाराणसी 61 08 01
बुलंदशहर 51 12 01
रायबरेली 44 00 00
अलीगढ़ 35 01 01
बिजनौर 32 21 00
शामली 27 24 00
हापुड़ 33 06 00
सिद्धार्थनगर 02 00 00
अमरोहा 26 12 01
रामपुर 24 05 00
बस्ती 25 13 01
संतकबीरनगर 26 00 00
मुजफ्फरनगर 23 09 00
सीतापुर 20 17 00
संभल 19 01 00
बदायूं 16 01 00
बागपत 16 14 00
मथुरा 13 04 01
औरैया 10 04 00
बहराइच 09 00 00
जौनपुर 08 05 00
आजमगढ़ 08 04 00
बरेली 08 06 01
प्रतापगढ़ 09 06 00
कन्नौज 07 01 00
महराजगंज 07 06 00
गाजीपुर 06 05 00
श्रावस्ती 05 01 01
मैनपुरी 05 00 00
बांदा 07 03 00
लखीमपुर खीरी 04 04 00
हाथरस 05 04 00
प्रयागराज 05 01 00
एटा 09 00 00
झांसी 04 00 00
सुलतानपुर 03 00 00
मिर्जापुर 03 02 00
जालौन 03 00 00
कासगंज 03 03 00
पीलीभीत 03 02 00
गोंडा 02 00 00
हरदोई 02 02 00
इटावा 02 01 00
कौशाम्बी 02 02 00
गोरखपुर 02 00 00
शाहजहांपुर 01 01 00
मऊ 01 00 00
बलरामपुर 01 00 00
अयोध्या 01 00 00
उन्नाव 01 00 00
भदोही 02 01 00
बाराबंकी 01 01 00
कानपुर देहात 01 00 00
देवरिया 01 00 00
कुल 2,328 654 42

प्रदेश में कोरोना के अन्य आंकड़े-

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित देशों से 2,36,107 यात्री वापस लौट चुके हैं. इनमें से 1,38,313 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक उत्तर प्रदेश में 2,79,68 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. वहीं इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 11 हजार 770 लोग रखे गए हैं.

अब तक 9,72,42 लोगों को 28 दिन के ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 8,24,59 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 7,90,91 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 1,040 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : May 2, 2020, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details