उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Covid-19: यूपी में काबू में आया कोरोना, 103 नए मरीज मिले - UP में कोरोना मामले

यूपी में कोविड-19 (covid-19) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना वायरल (corona virus) संक्रमण के सिर्फ 103 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है.

कोरोना मामले
कोरोना मामले

By

Published : Jun 21, 2021, 7:27 AM IST

लखनऊ :पिछले कुछ दिनों से कोविड-19(covid-19) का दंश झेल रहे प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी की खबर है. यूपी में कोरोना वायरस (corona virus) का संक्रमण लगातार घट रहा है. कोरोना के ताजा आकड़ों की बात करें तो आज यानि सोमवार को कोरोना के सिर्फ 103 नए मरीज मिले हैं. वहीं दो मरीजों की कोरोना के चलते जान भी चली गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.

यूपी में कोरोना मामलों में कमी
बता दें कल यानि रविवार को 24 घंटे में 2 लाख 63 हजार 769 टेस्ट किए गए. जिसमें 251 लोगों में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण की पुष्टि हुई. साथ ही 46 मरीजों की वायरस से जान चली गई, लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 53 दिनों से यूपी में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. वहीं मार्च के बाद रविवार को पहली बार प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ 300 के नीचे आया. वहीं एक दिन में 561 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 5 हजार के करीब एक्टिव केस रह गए हैं. जिसमें से लगभग 3 हजार मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं.

0.1 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
जून महीने में यूपी में कोरोना संक्रमण की दर का औसत 1 फीसद पहुंच गया है. जबकि, बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद और मृत्युदर 1 फीसद हो गई.

98.4 फीसद रिकवरी रेट
यूपी में 30 अप्रैल को सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 97 फीसद घटकर 5 हजार के करीब रह गई है जो की राहत भरी खबर है. वहीं मार्च में जो रिकवरी रेट 98.2 फीसद थी, वो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी, लेकिन वर्तमान में रिकवरी रेट फिर से 98.4 फीसद हो गई है.

55 जनपदों में 10 से कम मरीज
राज्य के 12 जिलों के आंकड़ों ने एक नई उम्मीद जगाई है. प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना के मामले शून्य रहे. 55 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details