उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में खाने में मिला गुटखा तंबाकू का पाउच, छात्रों को दी जा रही धमकी - शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के मेस के खाने में गुटके का पाउच मिलने से छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया. छात्रों का आरोप है कि मेस में खाने की थाली छीन ली जाती है.

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय.

By

Published : Sep 24, 2019, 9:59 AM IST

लखनऊ: मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्रों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. सोमवार दोपहर मेस के खाने में गुटखा तंबाकू का पाउच मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप है कि मेस में खाने की थाली छीन ली जाती है. साथ ही एफआईआर करने कि धमकी दी जाती है. घटना के बारे में जब वार्डन से पूछा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी अभद्रता पर उतारू हो गए.

मामले की जानकारी देता हॉस्टल का छात्र.
जानें हॉस्टल के छात्र ने क्या बताया
  • सोमवार को मेस के खाने में तंबाकू गुटका पाउच निकला था.
  • अक्सर खाने में कीड़े और गंदगी मिलती है.
  • सलाद भी सही से नहीं मिल रहा है.
  • प्रेम पाल सर छात्रों से अभद्रता करते हैं.
  • हॉस्टल के छात्रों की रसीद रख लेते हैं.
  • दिव्यांगों से नॉर्मल फीस के नाम से वसूली करते हैं.
  • एक बार मेरी रसीद खो गई थी.
  • जिसके बाद मुझको ही एफआईआर करने की धमकी देने लगे.

    इसे भी पढे़ें-कानपुर: पौत्री नंदिता मिश्रा ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का श्राद्ध और तर्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details