लखनऊ: देश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनओं में तमाम लोग असमय मौत का शिकार हो जाते हैं. साथ ही हजारों युवा दिव्यांग हो जाते हैं. ऐसे में जनमानस को बेसिक लाइफ सेविंग की ट्रेनिंग देकर कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. इसकी मुहिम शुरू करते हुए अब 'जीवन रक्षकों' की फौज बनाई जा रही है.
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने चार अगस्त को बोन एंड ज्वाइंट दिवस मनाया. इसकी थीम 'सेव वन-सेव सेल्फ' रखा गया. इसी सिलसिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक देशभर के पदाधिकारियों ने 'बेसिक लाइफ सेविंग स्किल' ट्रेनिंग देने की मुहिम शुरू की है.
सचिव डॉ. अनूप अग्रवाल के मुताबिक चिकित्सकों ने छात्रों, पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ, आम युवकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है. इसमें उन्हें दुर्घटना के दौरान कैसे मरीज को बचाना है, इसके टिप्स दिए जा रहे हैं. घायल को स्ट्रेचर या दूसरी जगह उठाकर कैसे शिफ्ट किया जाए ताकि उसकी इंजरी और न बढ़ें, अधिक रक्त स्राव, मल्टीपल फ्रैक्चर के मरीज को मौके पर कैसे फर्स्ट एड दें आदि तमाम पहलूओं पर ट्रेनिंग दी जा रही है.
यह भी पढ़ें :यूपी के ITI कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानिए कैसे होगी प्रक्रिया