नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को जेईई के माध्यम के रूप में क्षेत्रीय भाषाओं का चयन करने से पहले राज्यों से प्रस्ताव मांगने चाहिए.
- ममता ने केंद्र पर जेईई (मेन्स) के माध्यम के संबंध में भाषाओं के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया.
- ममता का कहना है कि उनकी सरकार 11 नवंबर को NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
- गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ममता बनर्जी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) गुजराती भाषा में कराने के लिए केन्द्र की आलोचना की थी.
- ममता बनर्जी ने केंद्र से पूछा था कि बंगाली समेत सभी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी शामिल क्यों नहीं किया जाना चाहिए.