उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरुपति ज्वेलर्स लूटकांड: कर्मचारी की मौत होते ही फरार बदमाशों पर जारी हुआ इनाम - लखनऊ में क्राइम की न्यूज़

लखनऊ में तिरुपति ज्वेलर्स के यहां गोली मारकर लूटकांड मामले में फरार बदमाशों पर इनाम जारी हुआ. शाहजहांपुर निवासी और आशियाना लूटकांड में शामिल राहुल सिंह पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम जारी किया है.

फरार बदमाशों पर जारी हुआ इनाम
फरार बदमाशों पर जारी हुआ इनाम

By

Published : Dec 17, 2021, 8:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-एक में नाथ ज्वेलर्स की दुकान में 8 मार्च को हुई लूटकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस कांड में अभी अन्य तीन आरोपी फरार चल रहे थे. इसी बीच 8 दिसंबर को अलीगंज के कपूरथला के पास तिरुपति ज्वेलर्स में लूट कांड को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने लूट के दौरान कर्मचारी श्रवण कुमार को गोली मार दिया था और फरार हो गए थे. इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया था.

इसी बीच इलाज के दौरान तिरुपति ज्वेलर्स में काम कर रहे कर्मचारी श्रवण कुमार की शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. इस मामले में फरार राहुल सिंह पर डीसीपी पूर्वी अमित आनंद द्वारा शुक्रवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 8 मार्च 2021 को आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर- एक स्थित नाथ ज्वेलर्स के यहां असलहा से लैस तीन बदमाशों ने बेटे को बंधक बनाकर 35 लाख रुपये लूट लिये थे. इसके बाद वे फरार हो गए थे. यह पूरी घटना सर्राफा की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए करीब 55 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली थी. इसमें लुटेरों को बाइक से नाबार्ड चौराहे के पास शनि देव मंदिर की तरफ जाते देखा गया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा तो कर दिया था, इसके साथ ही अन्य फरार दो बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई थी.

आशियाना लूट कांड में शामिल आरोपी राहुल सिंह ने अभी हाल ही के दिनों में 8 दिसंबर को अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कपूरथला के पास तिरुपति ज्वेलर्स के यहां अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. राहुल सिंह अपने साथी सौरभ सिंह के साथ अभी फरार चल रहा है, जबकि उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है.

लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी की माने तो अलीगंज में हुए लूट कांड के दौरान गोली से घायल हुए कर्मचारी श्रवण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि अलीगंज के साथ ही आशियाना लूट कांड में फरार आरोपी राहुल सिंह पर डीसीपी पूर्वी अमित आनंद की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार राहुल सिंह और उसके साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, जो जगह-जगह दबिश दे रही है. आपको बताते चलें कि 14 मार्च 2021 को सर्राफा महानगर एसोसिएशन की ओर से आरोपी का स्केच जारी होने पर उसको पकड़वाने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. वही आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता की माने तो तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड में घायल कर्मचारी श्रवण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो जाने से व्यापारियों में शोक की लहर के साथ भारी आक्रोश भी है.

इसे भी पढ़ें- वाहनों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख के जेवर व नकदी बरामद

उन्होंने कहा कि सरकार से मृतक श्रवण कुमार के परिजनों को उचित सहयोग करने, उचित मुआवजा देने एवं आश्रित को सरकारी नौकरी देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details