लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में आज राजधानी में भव्य 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई. 1090 चौराहे पर आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा 1090 चौराहे से अंबेडकर पार्क होते हुए अंबेडकर चौराहे, गोमतीनगर तक गई और वापस फिर 1090 चौराहे पर यात्रा का समापन किया गया. कार्यक्रम के अंत में मंत्री एके शर्मा ने कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद कराने वाले वालंटियर्स और सफाई कार्मिकों को साल ओढ़कर सम्मानित किया.
लखनऊ में मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में निकली भव्य 'तिरंगा यात्रा', कोरोना वॉलंटियर्स हुए सम्मानित - Mayor Sanyukta Bhatia
राजधानी लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में भव्य 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई. 1090 चौराहे पर आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए.
मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में निकली भव्य 'तिरंगा यात्रा.
इस यात्रा में महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, कमिश्नर लखनऊ रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक एवं पार्षद और बड़ी संख्या में नगरवासी ने प्रतिभाग किया.
इसे भी पढे़ं-आजादी का अमृत महोत्सव: बरेली समेत कई जिलों में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे
Last Updated : Aug 12, 2022, 1:12 PM IST