लखनऊ:पूरे प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस में मुस्लिम समुदाय और मदरसे के छात्र भी किसी से पीछे नहीं है. इसी कड़ी में जुमे की नमाज से पहले ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में दारुल उलूम फिरंगी महल मदरसे से सैकड़ो बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में कई सामाजिक संगठन और उलेमाओं ने भी भाग लिया.
जुमे की नमाज से पहले दारुल उलूम फरंगी महल से निकली तिरंगा यात्रा - Darul Uloom Farangi Mahal
जुमे की नमाज से पहले मदरसे और शाहीन अकादमी के छात्रों ने मिलकर एक साथ लखनऊ की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में कई संगठनों के लोग भी शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज से पहले मदरसे और शाहीन अकादमी के छात्रों ने मिलकर एक साथ लखनऊ की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया. रशीद ने कहा कि कल से ऐशबाग ईदगाह धार्मिक स्थल में आजादी मेला लगाया जाएगा. इसमें हर धर्म और जाति के लोग हिस्सा लेंगे.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत