हैदराबाद : मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन जाता है और इस दिन हनुमान जी का पूजन होता है. कहते हैं मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं. लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर देते हैं जिसका बुरा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. ऐसे में मंगलवार के दिन इस तरह के काम करने से बचना चाहिए जिनका अशुभ प्रभाव जिंदगी पर पड़ता हो. आज हम यहां बताएंगे कि मंगलवार के दिन आपको कौन-से काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए.
चिकन और शराब का सेवन न करें
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और इस दिन भूलकर भी शराब या चिकन का सेवन नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे पवन पुत्र हनुमान रूष्ट हो जाते हैं और आपके परिवार व जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
न काटे बाल व नाखून
मंगलवार के दिन बाल कटवाना, शेविंग कराना या नाखून काटना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन ये काम करने से धन और बुद्धि दोनों की कमी होती है. शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार के दिन बाल काटने से उम्र 8 महीने कम हो जाती है.