उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शताब्दी, जबलपुर समेत कई ट्रेनों का समय बदला - timing of trains change

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 दिसंबर से समय सारिणी में कुछ बदलाव किए हैं. शताब्दी सहित कई ट्रेनों का समय बदला गया है.

ट्रेनों का समय बदला
ट्रेनों का समय बदला

By

Published : Nov 30, 2020, 2:08 AM IST

लखनऊःरेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समय सारिणी में बदलाव किए हैं. यह बदलाव 1 दिसंबर से लागू होंगे. इसके तहत शताब्दी व लखनऊ से जबलपुर के अलावा आनंद विहार गाजीपुर, जयनगर अमृतसर, आजमगढ़ दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेनों का समय बदला गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक दिसंबर से कुछ ट्रेनों की समय सारणी में चंद मिनटों के बदलाव किया गया है.

लखनऊ से दिल्ली में नहीं है बदलाव
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इनमें दिल्ली से लखनऊ आने वाली शताब्दी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:10 बजे छूटकर दोपहर 12:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं है. लखनऊ से जबलपुर की ट्रेन लखनऊ जंक्शन से शाम 5:30 बजे छूटकर तड़के 5:25 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर से वापसी में रात 8:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:25 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.

इतने बजे लखनऊ पहुंचेगी दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस
उन्होंने बताया कि इसी तरह आजमगढ़ दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस दिल्ली से रात 8:25 बजे छूटकर अगले दिन शाम 4:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में आजमगढ़ से शाम 4:25 बजे चलकर रात 11:15 बजे लखनऊ आएगी. इसके अलावा जयनगर, अमृतसर, जयनगर और आनंद विहार गाजीपुर आनंद विहार की ट्रेनों के समय सारणी में चंद मिनटों के बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details