उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

13 ट्रेनें 5 जून से बदले समय से चलेंगी - Udaipur City - Kamakhya Special

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की 5 जून से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. करीब 13 ट्रेनें बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन व रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले हुए समय से चलेंगी.

timing changes of trains  ट्रेनों के समय में परिवर्तन  रेलवे प्रशासन  Railway Administration  बांदीकुई जंक्शन  Bandikui junction  फुलेरा जंक्शन  Jodhpur Junction  Udaipur City - Kamakhya Special  उदयपुर सिटी - कामाख्या स्पेशल
ट्रेन.

By

Published : May 31, 2021, 1:28 AM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 5 जून से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. मरुधर एक्सप्रेस समेत करीब 13 ट्रेनें बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन व रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले हुए समय से चलेंगी. इसके अलावा ट्रेन-04854 जोधपुर जं. - वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी.

03:33 बजे रवाना होगी ट्रेन
ट्रेन-04864 जोधपुर जं.-वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी. ट्रेन-04866 जोधपुर जं. - वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल बाँदीकुई जं. परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09709 उदयपुर सिटी - कामाख्या स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय देर रात 00:48 बजे पहुंचकर 00:50 बजे रवाना होगी. ट्रेन-04853 वाराणसी जं. - जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 पर पहुंचकर 01:25 पर रवाना होगी.

1:25 बजे रवाना होगी ट्रेन
ट्रेन-04863 वाराणसी जं.- जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 बजे पहुंचकर 01:25 बजे रवाना होगी. ट्रेन-04865 वाराणसी जं. - जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 बजे पहुंचकर 01:25 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09601 उदयपुर सिटी-न्यु जलपाईगुड़ी त्योहार स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय दोपहर 12:43 बजे पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09409 अहमदाबाद जं. - गोरखपुर स्पेशल बाँदीकुई जं. परिवर्तित समय रात 10:28 बजे पहुंचकर 10:30 बजे रवाना होगी.

यह भी पढ़ें-मुंबई जाने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि

10:28 बजे पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन-09411 अहमदाबाद जं. - लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय रात 10:28 बजे पहुंचकर 10:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन 09269 पोरबंदर - मुजफ़्फरपुर जं. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय शाम 05:55 बजे पहुंचकर 05:57 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09403 अहमदाबाद जं. - सुलतानपुर जं. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय रात 09:55 बजे पहुंचकर 10:01 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09407 अहमदाबाद जं. -वाराणसी जं. एक्स. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय दोपहर 12:43 बजे पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details