लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 5 जून से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. मरुधर एक्सप्रेस समेत करीब 13 ट्रेनें बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन व रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले हुए समय से चलेंगी. इसके अलावा ट्रेन-04854 जोधपुर जं. - वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी.
03:33 बजे रवाना होगी ट्रेन
ट्रेन-04864 जोधपुर जं.-वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी. ट्रेन-04866 जोधपुर जं. - वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल बाँदीकुई जं. परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09709 उदयपुर सिटी - कामाख्या स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय देर रात 00:48 बजे पहुंचकर 00:50 बजे रवाना होगी. ट्रेन-04853 वाराणसी जं. - जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 पर पहुंचकर 01:25 पर रवाना होगी.
1:25 बजे रवाना होगी ट्रेन
ट्रेन-04863 वाराणसी जं.- जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 बजे पहुंचकर 01:25 बजे रवाना होगी. ट्रेन-04865 वाराणसी जं. - जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 बजे पहुंचकर 01:25 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09601 उदयपुर सिटी-न्यु जलपाईगुड़ी त्योहार स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय दोपहर 12:43 बजे पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09409 अहमदाबाद जं. - गोरखपुर स्पेशल बाँदीकुई जं. परिवर्तित समय रात 10:28 बजे पहुंचकर 10:30 बजे रवाना होगी.
13 ट्रेनें 5 जून से बदले समय से चलेंगी - Udaipur City - Kamakhya Special
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की 5 जून से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. करीब 13 ट्रेनें बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन व रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले हुए समय से चलेंगी.
यह भी पढ़ें-मुंबई जाने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि
10:28 बजे पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन-09411 अहमदाबाद जं. - लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय रात 10:28 बजे पहुंचकर 10:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन 09269 पोरबंदर - मुजफ़्फरपुर जं. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय शाम 05:55 बजे पहुंचकर 05:57 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09403 अहमदाबाद जं. - सुलतानपुर जं. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय रात 09:55 बजे पहुंचकर 10:01 बजे रवाना होगी. ट्रेन-09407 अहमदाबाद जं. -वाराणसी जं. एक्स. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय दोपहर 12:43 बजे पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी.