उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक चिंगारी ने उजाड़ दिए 8 परिवार, लखीमपुर खीरी बवाल जानिए सिलसिलेवार - Lucknow news

लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की (Lakhimpur Kheri Incident) और 8 लोगों की मौत हो गई. रात होते-होते विपक्ष ने मामले को हाथों हाथ लिया. साथ ही प्रशासन और योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया. सोमवार को योगी सरकार ने किसान नेताओं से बातचीत शुरू कर दी. कुछ घंटों में बात बन गई. आइए, जानते हैं कि इस मामले में कब-कब क्‍या हुआ.

Lakhimpur Kheri violence
लखीमपुर खीरी हिंसा

By

Published : Oct 4, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 9:34 PM IST

हैदराबादःलखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) की जांच के लिए योगी सरकार ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता कमेटी के गठन का ऐलान किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

तारीख 26 सितंबरः लखीमपुर के सम्पूर्णानगर में एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मंत्री अजय मिश्र मंच से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह धमकी भरे अंदाज में काले झंडे दिखाने वाले किसानों को चेतावनी देते हुए कहा था, "मैं केवल मंत्री नहीं हूं या सांसद विधायक नहीं हूं. जो मेरे सांसद और विधायक बनाने से पहले मेरे विषय में जानते होंगे, उनको यह भी मालूम होगा कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं. और जिस दिन मैंने उस चुनौती को स्वीकार करके काम कर लिया, उस दिन पलिया नहीं, लखीमपुर तक छोड़ना पड़ जाएगा, यह याद रखना."

तारीख 29 सितंबरः अजय मिश्रा के तल्ख बयान से किसानों में गुस्सा भर गया. इसी दिन लखीमपुर के खैरटिया गांव में किसानों ने एक प्रतिज्ञा समारोह का एलान किया. इस दौरान तय हुआ था कि शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा LIVE UPDATES: अखिलेश को हिरासत में लेने के बाद पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू, योगी सरकार देगी मृतक के परिजनों को 45 लाख

तारीख 3 अक्टूबर जब एक चिंगारी से भड़की हिंसा

  • लखीमपुर खीरी में केशव प्रसाद मौर्य का तय कार्यक्रम का आयोजन.
  • रविवार सुबह सैकड़ों किसान तिकुनिया के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज पहुंचे. स्कूल में बने हेलीपैड को घेरकर काले झंडों के साथ विरोध शुरू कर दिया.
  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पहले हेलीकॉप्टर से 11 बजे आना था, लेकिन वह सुबह 9 बजे लखनऊ से कार से निकलकर लखीमपुर पहुंचे.
  • 1:30 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सरकारी योजनाओं का शिलान्यास कर बनवीरपुर गांव के लिए रवाना हुए.
  • बनवारीपुर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पैतृक गांव है जो तिकुनिया से 4 किलोमीटर दूर है.
  • लगभग 2:00 बजे किसानों ने तिकुनिया से बनवीरपुर की सरहद पर गाड़ियों से रास्ता रोक दिया.
  • 2:30 बजे के बीच में तीन गाड़ियों काफिला तिकुनिया पहुंचा.
  • करीब 3:30 बजे गाड़ी से किसानों को कुचले जाने के बाद बवाल शुरू.
  • शाम 4.10 बजे तक जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के मौके पर मौजूद होने की सूचना. मिश्रा के गांव में डिप्टी सीएम का तय कार्यक्रम बीच में रोक दिया गया. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात.
  • शाम तक कई जिलों में किसानों का प्रदर्शन.
  • 6:30 बजे लखीमपुर खीरी जा रहे सपा कार्यकर्तोओं को पीलीभीत पुलिस ने रोका.
  • शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के सारे कार्यक्र रद्द कर लखनऊ पहुंचे.
  • देर शाम मुख्यमंत्री ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को जांच के लिए लखीमपुर खीरी भेजा.
  • रात 7.25 बजे पंजाब से गुरनाम सिंह चढूनी, लक्खा सिधाना कई गाड़ियों के काफिले के साथ लखीमपुर आने की खबर फैली.
  • रात 8.30 बजे अजय मिश्रा का बयान आया कि, बवाल में हमारे चार लोगों को पीट-पीट कर मार दिया गया. मारे जाने वालों में तीन भाजपा कार्यकर्ता, एक कार चालक शामिल है.
  • रात 9 बजे लखीमपुर खीरी में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद.
  • 9:30 बजे तक प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची. राकेश टिकैत भी देर रात लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए.
  • रात 9:41 बजे से लखीमपुर खीरी के सभी प्राइवेट स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश.
  • रात 10.10 बजे किसान संगठनों ने पूरे भारत में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन का ऐलान किया.
  • रात 10.15 बजे किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला बरेली से पीलीभीत होते हुए लखीमपुर के लिए निकला. हाईवे पर किसानों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा.
  • रात 10.50 बजे मुजफ्फरनगर के सिसौली में महापंचायत बुलाई गई.
  • रात 11:45 बजे बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्रा हाउस अरेस्ट.

तारीख 4 अक्टूबर, सरकार और किसानों के बीच बनी बात

  • 12:37 बजे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद खैराबाद टोल प्लाजा पर रोके गए.
  • रात 1 बजे प्रियंका गांधी और राकेश टिकैत का काफिला लमीखपुर के लिए रवाना.
  • सुबह 5 बजे प्रियंका गांधी को पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में लिया. सीतापुर में ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को रोका गया.
  • सुबह 5.45 बजे लखीमपुर खीरी पहुंचे राकेश टिकैत से बात करने डीएम अरविंद चौरसिया और एसपी विजय ढुल पहुंचे.
  • सुबह 7 बजे लखनऊ में अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
  • सुबह 7.15 बजे किसानों की मौत मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
  • सुबह 8.45 बजे रैपिड ऐक्‍शन फोर्स को घटनास्‍थल की ओर रवाना किया गया.
  • सुबह 9.45 बजे दिल्‍ली-एनसीआर के कई बॉर्डर्स बंद किए गए.
  • सुबह 9.50 बजे लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस जीप में आग लगाई.
  • सुबह 10 बजे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के समर्थकों ने हापुड़ के टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ा.
  • सुबह 10.10 बजे पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में लिया.
  • सुबह 10.30 बजे लखीमपुर हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत.
  • सुबह 11 बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बैठक बुलाई.
  • दोपहर 12.40 बजे किसानों और प्रशासन में सहमति बनी. मुआवजा और नौकरी दिए जाने की घोषणा.
  • दोपहर 12.50 बजे उत्‍तर प्रदेश सरकार और किसान नेताओं की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में समझौते का ऐलान.
  • दोपहर 1.30 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती 6 अक्टूबर तक रहेगी.
Last Updated : Oct 4, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details