लखनऊःअंतरराज्यीय समझौते के तहत उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के बीच गुरुवार से बसों का संचालन शुरू हो रहा है. इनमें राजधानी लखनऊ से भी देहरादून और हरिद्वार के लिए बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. राजधानी के एसी बस स्टेशन कैसरबाग से इन बसों का संचालन किया जाएगा. लखनऊ से उत्तराखंड जाने वाली बसों का किराया और समयसारिणी जारी कर दी गई है. प्रदेश के कुल 17 शहरों से बसों का संचालन किया जाएगा, जिनमें लखनऊ भी शामिल है.
एक अक्तूबर से लखनऊ समेत प्रदेश भर से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के बीच बस सेवा शुरू होगी. लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से तीन बसें संचालित होंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से देहरादून के बीच तीन बसों के संचालन की मंजूरी मिली है. बसों में सीटों की बुकिंग बुधवार से प्रारंभ हो गई. उन्होंने बताया कि कैसरबाग से देहरादून वाया हरिद्वार एसी जनरथ बस शाम चार बजे रवाना होगी.