उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से देहरादून के लिए यात्रियों का किराया और बस का टाइम टेबल तय - देहरादून बस किराया

यूपी की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड के बीच गुरुवार को बसों का संचालन शुरू हो रहा है. राजधानी के एसी बस स्टेशन कैसरबाग से इन बसों का संचालन किया जाएगा. लखनऊ से उत्तराखंड जाने वाली बसों का किराया और समय सारिणी जारी कर दी गई है.

etv bharat
देहरादून-लखनऊ बस सेवा.

By

Published : Oct 1, 2020, 2:03 AM IST

लखनऊःअंतरराज्यीय समझौते के तहत उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के बीच गुरुवार से बसों का संचालन शुरू हो रहा है. इनमें राजधानी लखनऊ से भी देहरादून और हरिद्वार के लिए बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. राजधानी के एसी बस स्टेशन कैसरबाग से इन बसों का संचालन किया जाएगा. लखनऊ से उत्तराखंड जाने वाली बसों का किराया और समयसारिणी जारी कर दी गई है. प्रदेश के कुल 17 शहरों से बसों का संचालन किया जाएगा, जिनमें लखनऊ भी शामिल है.

एक अक्तूबर से लखनऊ समेत प्रदेश भर से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के बीच बस सेवा शुरू होगी. लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से तीन बसें संचालित होंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से देहरादून के बीच तीन बसों के संचालन की मंजूरी मिली है. बसों में सीटों की बुकिंग बुधवार से प्रारंभ हो गई. उन्होंने बताया कि कैसरबाग से देहरादून वाया हरिद्वार एसी जनरथ बस शाम चार बजे रवाना होगी.

यात्रियों को 920 रुपये किराया चुकाना होगा. पिंक एक्सप्रेस कैसरबाग से देहरादून वाया बरेली, रात नौ बजे रवाना होगी. यात्रियों के लिए इस बस से सफर करने का किराया 1130 रुपये निर्धारित किया गया है. आरएम पल्लव कुमार बोस ने बताया कि एसी स्लीपर बस कैसरबाग से देहरादून वाया मुरादाबाद रात 9:30 बजे संचालित की जाएगी. इसके लिए यात्रियों को 1403 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.

उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के बीच बसों का संचालन शुरू होने से लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. कोरोना से पूर्व जिन बसों का संचालन हो रहा था. उनसे काफी यात्री एक-दूसरे राज्यों के बीच सफर करते थे. अब एक बार फिर बस सेवाओं को शुरू होने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details