लखनऊ: परिवहन विभाग ने आवेदकों को सहूलियत देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट के टाइम में परिवर्तन कर दिया है. अब आवेदक सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक टाइम स्लॉट बुक करा सकते हैं. अभी तक यह समय रात के 12 बजे के बाद से शुरू होता था, जिससे आवेदकों को दिक्कत हो रही थी. परिवहन विभाग के इस फैसले से आवेदकों को काफी राहत मिलेगी.
एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने जारी किए आदेश
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस पर तैनात एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी सेल) विनय कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सारथी पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं से संबंधित स्लॉट की प्रतिदिन बुकिंग वर्तमान में रात 12 बजे के बाद शुरू होती है, जिससे आम जनता को स्लॉट बुक किए जाने में असुविधा हो रही थी. इसी को ध्यान में रखकर अब टाइम स्लॉट के समय में परिवर्तन किया गया है. इससे आवेदकों की शिकायतें दूर हो सकेंगी. अब सारथी पोर्टल पर लाइसेंस संबंधी टाइम स्लॉट की बुकिंग का समय सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक कर दिया गया है. उन्होंने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से सारथी पोर्टल पर समय में बदलाव के लिए भी कहा है, जल्द ही आवेदक नए टाइम पर स्लॉट बुक करा सकेंगे.
डीएल बनवाने के लिए अब अनिवार्य होगा टोकन
इसके साथ ही लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अब टोकन प्रणाली लागू कर दी गई है. ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा कोई भी काम बिना टोकन के नहीं हो सकेगा. आवेदक को पहले टोकन लेना होगा फिर काम कराना होगा. नई व्यवस्था लागू भी कर दी गई है. सोमवार से अलग-अलग टाइम स्लॉट वाले आवेदकों के लिए टोकन के जरिए डीएल बनवाने की व्यवस्था शुरू हुई है