उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएल के टाइम स्लॉट के समय में परिवर्तन, अब इस समय पर होगी बुकिंग - लखनऊ समाचार

यूपी के लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट के टाइम में परिवर्तन कर दिया है. अब आवेदक सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक टाइम स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अब टोकन प्रणाली लागू कर दी गई है. वहीं ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.

डीएल के टाइम स्लॉट के समय में हुआ परिवर्तन.
डीएल के टाइम स्लॉट के समय में हुआ परिवर्तन.

By

Published : Oct 26, 2020, 8:29 PM IST

लखनऊ: परिवहन विभाग ने आवेदकों को सहूलियत देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट के टाइम में परिवर्तन कर दिया है. अब आवेदक सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक टाइम स्लॉट बुक करा सकते हैं. अभी तक यह समय रात के 12 बजे के बाद से शुरू होता था, जिससे आवेदकों को दिक्कत हो रही थी. परिवहन विभाग के इस फैसले से आवेदकों को काफी राहत मिलेगी.

एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने जारी किए आदेश
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस पर तैनात एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी सेल) विनय कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सारथी पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं से संबंधित स्लॉट की प्रतिदिन बुकिंग वर्तमान में रात 12 बजे के बाद शुरू होती है, जिससे आम जनता को स्लॉट बुक किए जाने में असुविधा हो रही थी. इसी को ध्यान में रखकर अब टाइम स्लॉट के समय में परिवर्तन किया गया है. इससे आवेदकों की शिकायतें दूर हो सकेंगी. अब सारथी पोर्टल पर लाइसेंस संबंधी टाइम स्लॉट की बुकिंग का समय सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक कर दिया गया है. उन्होंने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से सारथी पोर्टल पर समय में बदलाव के लिए भी कहा है, जल्द ही आवेदक नए टाइम पर स्लॉट बुक करा सकेंगे.

डीएल के टाइम स्लॉट के समय में परिवर्तन किया गया है.
आठ घंटे तक होगा आवेदननए टाइम स्लॉट में अब आवेदक आठ घंटे तक का समय अपने लिए स्लॉट बुक कराने के लिए पा सकेंगे. अभी तक सात घंटे का समय आवेदकों को मिलता था, वहीं रात में 12 बजे के बाद बुकिंग का समय शुरू होने से ज्यादातर आवेदक अपने लिए टाइम स्लॉट बुक ही नहीं करा पाते थे. अब उनकी यह समस्या फिलहाल दूर होगी.फेस्टिवल पर बढ़ाई गई स्लॉट की संख्याबता दें कि हाल ही में त्योहारों पर ज्यादा आवेदनों को देखते हुए आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. इनमें नए आवेदन, रिन्यूअल और डुप्लीकेट आवेदनों के टाइम स्लॉट शामिल हैं.

डीएल बनवाने के लिए अब अनिवार्य होगा टोकन
इसके साथ ही लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अब टोकन प्रणाली लागू कर दी गई है. ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा कोई भी काम बिना टोकन के नहीं हो सकेगा. आवेदक को पहले टोकन लेना होगा फिर काम कराना होगा. नई व्यवस्था लागू भी कर दी गई है. सोमवार से अलग-अलग टाइम स्लॉट वाले आवेदकों के लिए टोकन के जरिए डीएल बनवाने की व्यवस्था शुरू हुई है

आरटीओ में स्थापित हुई महिला हेल्प डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में महिला हेल्पडेस्क स्थापित की गई है. सोमवार से महिला हेल्प डेस्क पर महिला आवेदकों को सुविधा मिलना शुरू भी हो गई है. डीएल और वाहन संबंधी कार्यो में उनकी मदद की जाएगी.

ये है आरटीओ की हेल्प डेस्क
आरटीओ में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से यहां आने वाली महिलाओं को जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस डेस्क पर उन्हें सभी जानकारियां मिलेंगी और वे संबंधित काउंटर पर जाकर अपना काम आसानी से करा सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details