लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान गलत हरकत करना भारी पड़ सकता है. परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी को निदेशक के कैम्प कार्यालय में बनने वाले कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है. इसके बाद नकल करने के लिए विद्यार्थियों ने जरा सी भी गर्दन घुमाई तो वे कैमरे की पकड़ में आ जाएंगे.
27 स्कूलों के प्रिंसिपल नहीं पहुंचे
डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को विकास नगर स्थित पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई. उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कैमरे ठीक तरह से लगाने की हिदायत दी गई है. बैठक से करीब 27 स्कूलों के प्रिंसिपल नदारद रहे. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. डीआईओएस ने बताया कि इनको नोटिस जारी करके जवाब तलब किया जाएगा.
प्रबंधकों को केंद्रों से दूरी बनाने की हिदायत
डीआईओएस ने बताया कि कोई भी प्रबंधक परीक्षा केंद्र के आसपास न दिखाई दे. केंद्र के 200 मीटर के दायरे में यदि स्कूल प्रबंधक मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.