लखनऊःउत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने सभी बसों पर नई टिकटिंग मशीनों के माध्यम से टिकट जारी किए जाने की व्यवस्था को आगामी 10 सितंबर तक पूरा किए जाने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में निगम के सभी क्षेत्रों में कुल 10,768 नई टिकटिंग मशीने भेजी जा चुकी हैं. 10 सितंबर तक सभी क्षेत्रों की बसो में नई टिकटिंग मशीनों से ही टिकट निर्गत होंगे. प्रबंध निदेशक ने प्रधान प्रबंधक (आईटी) को यह भी निर्देश दिए कि परिचालकों के माध्यम से डिपो में प्राप्त हो रही टिकट बिक्री की धनराशि की प्रभावी और सतत मॉनीटरिंग के लिए कैश मैनेजमेंट साफ्टवेयर प्रणाली लागू की जाए. इसके माध्यम से प्रदेश के किसी भी डिपों में जमा किये गए परिचालक आय को रियल टाइम में मुख्यालय पर उपलब्ध डैश-बोर्ड पर देखा जा सकेगा. उसकी मॉनीटरिंग सुनिश्चित होगी. परिवहन निगम ने इसके लिए 595 कंप्यूटर सिस्टम यूपीएस सहित और 595 प्रिंटर खरीदने का आदेश निर्गत करने की बात कही है. 30 सितंबर तक निगम के सभी डिपो में नए कंप्यूटर हार्डवेयर उपकरणों की आपूर्ति किया जाना बताया गया.
बसों में ETM से ही जारी होंगे टिकट, 10 सितंबर तक पूरा होगा काम - ETM in buses
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने सभी बस यात्रियों को आधुनिक तकनीक की सहायता से उनकी यात्रा सहज करने के प्रयास करते रहने के लिए आश्वस्त किया है. इस नई इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन में क्यूआर कोड की भी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- 46 सालों से जेल में बंद कैदी की रिहाई के लिए हाईकोर्ट ने UP सरकार को दिया आदेश
प्रबंध निदेशक ने परिवहन निगम के बस यात्रियों को आधुनिक तकनीक की सहायता से उनकी यात्रा सहज करने के प्रयास करते रहने के लिए आश्वस्त किया है. बता दें कि रोडवेज बसों में अब यात्री सफर करते समय अपना किराया ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कई विकल्प दिए गए हैं. नई इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन में क्यूआर कोड की भी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी BJP, खास आयोजन होंगे