गुरुवार क्यों है खास, जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें - up news
हर दिन की तरह गुरुवार (Thursday) का भी खास महत्व है. गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन इनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें
लखनऊ: हर दिन की तरह गुरुवार (Thursday) का भी खास महत्व है. गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. बृहस्पति देव क्योंकि देवताओं के गुरु हैं. अत: देवगुरु होने के चलते इस दिन को गुरुवार भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इनसे जुड़ी अहम बातें.
- गुरुवार के दिन व्रत रखने से जीवन में खुशहाली को बरकरार रखने में मदद मिलती है.
- इस दिन जो भी व्यक्ति गुरुवार का व्रत करता है, उसके जीवन में आ रही सभी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है.
- गुरुवार का व्रत रखने से केवल विष्णु जी ही प्रसन्न नहीं होते हैं, बल्कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- माना जाता है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धाभाव, विश्वास व आस्था के साथ गुरुवार का व्रत व उद्यापन करता है.
- उसके मन की सभी इच्छाओं को पूर्ण होने में मदद मिलती है.
- गुरुवार का व्रत रखने से जातक के घर में अन्न धन की कमी नहीं रहती है.
- अन्न धन के साथ विद्या की प्राप्ति के लिए भी गुरुवार व्रत करना शुभ माना जाता है.
- गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा करने से धन, विद्या, पुत्र व अन्य मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
- गुरुवार को बृहस्पति देव को गुड़ चढ़ाने से बृहस्पति देव के साथ-साथ सूर्य एवं मंगल ग्रह की भी कृपा बरसती है.
- गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ दान करना बेहद शुभ होता है. इससे बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं.
- गुरुवार के दिन गाय को लोई में गुड़ भरकर खिलाने से शादी- विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं.
- इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. कहा जाता है की इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है.
- इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है.
- इस दिन महिलाओं और पुरुषों को बाल नहीं कटवाने चाहिए. इससे बृहस्पतिवार कमजोर हो जाता है. उन्नति में बाधाएं आती हैं