उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आंधी तूफान का कहर, लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

शनिवार को यूपी में आंधी तूफान (Thunderstorm in UP) का कहर देखने को मिला. लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं गोंडा में एक शख्स की मौत हो गयी.

Etv Bharat
thunderstorm in up यूपी में आंधी तूफान लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

By

Published : May 28, 2023, 7:03 AM IST

लखनऊ/गोंडा: शनिवार को आए तूफान से अलग-अलग जगह गिरी दीवारों के नीचे दबने से बाहर खेल रहे दो बच्चों की मौत हो गई. काकोरी में घर के बाहर खेल रहे 12 वर्षीय मासूम के ऊपर दीवाल गिरने से मौत हो गई. वहीं ठाकुरगंज में घर के पीछे खेल रही 5 वर्षीय मासूम मलबे में दब गई. उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई.


काकोरी में दीवार गिरने से मासूम की जान गई:पुलिस के मुतबिक काकोरी के नकरौटा में मजदूर यूनुस के घर की दीवार भरभरा कर गिर गई. वहां खेल रहे बेटे नादिश (12 वर्ष) की दबकर मौत हो गई. वहीं अब्दुल मुफ्तिल व नाती मुजीब बाल- बाल बच गए. इंस्पेक्टर विजय यादव के मुताबिक नादिश, अब्दुल मुजीब तीनों दिन में घर के बाहर खेल रहे थे. अचानक आई आंधी से बचने के लिए तीनों भागे. दीवार अचानक गिर गई. पूरा मलबा नादिश के ऊपर आ गिरा. वहीं अब्दुल और मुजीब पीछे थे, इसलिए दोनों बच गए.

ठाकुरगंज में दीवार गिरने से मासूम की मौत:ठाकुरगंज के रिफा कालोनी में मुसद्दिद इस्लाम मूलरूप से असाम का रहने वाले हैं, जो कबाड़ का काम करता है. शनिवार को उसकी बेटी मिसिरन खातून उर्फ अललहुदा (5 वर्ष) घर के पीछे खेल रही थी. इसी बीच पड़ोस के घर की दूसरी मंजिल पर छत के किनारे की दीवार गिर गई. मिसिरन मलबे के नीचे दब गई. परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर गये, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक जिस घर कि दीवार गिरी है, उसमें ताला बंद रहता है.

गोंडा में पेड़ के नीचे दबकर एक की मौत: यूपी के गोण्डा जिले में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद अचानक आयी तेज आंधी बारिश के चलते दर्जनों पेड़ गिर गए. इसके चलते शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंभे गिरने के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो गयी. पेड़ गिरने के कारण कई जगहों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर पेड़ गिरने के कारण एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भविष्य में कोरोना से भी भयानक महामारी देगी दस्तक, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details