लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया तथा इसके आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मे शाम 5:00 बजे तक के बलिया जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई जहां पर 36 मिलीमीटर बारिश हुई इसके अलावा गोरखपुर में 28.4 मिलीमीटर, लखनऊ में 1 मिलीमीटर , गाजीपुर में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई।इसके अलावा हरदोई, कानपुर, वाराणसी, सोनभद्र व बस्ती में भी हल्की बारिश हुई है।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम से हल्की व कहीं भारी बारिश शुरू हुई जो कि देर रात तक जारी रही । शाम के समय बारिश होने व हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया लगातार हो रही बारिश से कुछ जगहों पर बिजली संकट व जलभराव का सामना भी करना पड़ा।
प्रमुख शहरों के तापमान
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-यूपी में सोना चांदी के दाम का अपडेट, जानें क्या है आज का रेट
यूपी के 53 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी
मानसूनी ट्रफ और पश्चिम बंगाल से आ रही हवाओं से यूपी के मौसम में परिवर्तन हुआ है. मौसम में नमी होने के कारण रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आने वाले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.