लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसूनी ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार से ही तेज हवाओं के चलने और कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां तीन-चार दिन पहले अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया था वहीं, अब ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. इसमें सामान्य से 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. मौसम परिवर्तन होने के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. साथ ही सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा ,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मऊ, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इन इलाकों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में 16 मिलीमीटर, अमेठी में 3 मिलीमीटर, अयोध्या में 7 मिलीमीटर, आजमगढ़ में 17 मिलीमीटर, बलिया में 20, बांदा में तीन, बाराबंकी में 4, बस्ती में 6, चंदौली में 4, चित्रकूट में 12, देवरिया में 32, गोरखपुर में 11, जौनपुर में 12, कौशांबी में 17, मऊ में 14, प्रतापगढ़ में 36, प्रयागराज में 10, संत कबीर नगर में 15, संत रविदास नगर में 47, सोनभद्र में 15, वाराणसी में 11, बिजनौर में 11, झांसी में 11, महोबा में 6 और मुजफ्फरनगर में 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
इसे भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया. पिछले दो-तीन दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राजधानी वासियों को कुछ राहत मिली. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.2डिग्री सेल्सियस अधिक है.मौसम में आद्रता अधिकतम 90% व न्यूनतम 81% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य 2.2 डिग्री सेल्सियस से कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियश कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि ,सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं यूपी में पेट्रोल और डीजल के दाम