लखनऊ: राजधानी के दो अलग-अलग स्थानों पर एक ही तरीका अपना कर बदमाशों ने दो वारदातों को अंजाम दिया. वजीरगंज थाना स्थित बुलंदबाग में टप्पेबाजों ने खुद को सेल्समैन बताते हुए एक को निशाना बनाया, तो दूसरी जगह हसनगंज में टाइल्स केमिकल बेचने के नाम पर विश्वास में लिया और घटना को अंजाम दे डाला है. वहीं दोनों ही वारदात के मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना पहुंचकर शिकायती पत्र दिया. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
टप्पेबाजों ने महिला के जेवर लेकर भागे
वजीरगंज थाना क्षेत्र के विपिन ने बताया कि शुक्रवार को वह और उनकी पत्नी घर पर मौजूद थे. इस बीच दो युवक उनके घर पहुंचे और खुद को सेल्समैन बताया. साथ ही उन्होंने बर्तन, लोहे के सामान और ज्वेलरी साफ करने के पाउडर के बारे में उनको जानकारी दी. पीड़ित ने बताया कि दोनों युवकों में से एक ने अंगूठी उतरवाई और सैंपल के तौर पर साफ करके दिखाया. इसके बाद पत्नी के कंगन साफ करने का झांसा दिया. पत्नी उनके झांसे में आ गई और सोने के कंगन उतारकर उन्हें दे दी. तभी टप्पेबाजों ने पत्नी से खौलता हुआ पानी एक कटोरी में लाने के लिए कहा. इसके बाद वो अंदर पानी गर्म करने के लिए चली गई. इसी बीच विपिन से पीने के लिए पानी मंगाया. पानी लेकर जब तक वह वापस बाहर आए. तब तक दोनों टप्पेबाज मौके से भाग निकले थे. टप्पेबाज अपने साथ महिला के जेवर भी लेकर भाग गए. पीड़ित ने दोनों टप्पेबाजों की क्षेत्र में काफी देर तक तलाश की. नहीं मिलने के बाद उन्होंने थाने पहुंचकर टप्पेबाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.