उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दो महिलाएं हुईं ठगी का शिकार, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

राजधानी लखनऊ के दो अलग-अलग थानों में महिलाएं ठगी का शिकार हुईं. अमीनाबाद में एक महिला को झांसा देकर 16 रुपये की ठगी की गई तो वहीं, हजरतगंज में पुलिसकर्मी बन घूम रहे बदमाशों ने जुर्माने का डर दिखाकर महिला के जेवर लूट लिए.

Etv Bharat
दो महिलाएं हुईं ठगी का शिकार

By

Published : Nov 6, 2022, 8:48 AM IST

लखनऊ:जिले में अलग-अलग थानों से लूट की वारदात सामने आई हैं. अमीनाबाद में एसबीआई बैंक से रुपये निकाल कर लौट रही महिला को झांसा देकर ठग ने 16 हजार रुपये हड़प लिए. वहीं, हजरतगंज में पुलिसकर्मी बन घूम रहे उचक्के ने जुर्माने का डर दिखा कर महिला के जेवर लेकर भाग निकले. पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


अमीनाबाद बताशे वाली गली निवासी सोनिया शुक्रवार को एसबीआई ब्रांच से पैसे निकालने गई थी. उन्होंने अकाउंट से करीब 40 हजार रुपये निकाले थे. लौटते वक्त गेट के पास उसे एक युवक मिला. उसने कहा कि बैंक वाले अक्सर 500 के नकली नोट दे देते हैं लाइए मैं चेक कर देता हूं. यह कहते हुए उसने सोनिया से पैसे ले लिए. नोट गिनने के बाद युवक ने कहा कि सभी नोट सही हैं. लेकिन, सोनिया को नोट कम होने का अंदाजा हुआ. दोबारा से नोट गिनने पर सोनिया को 16 हजार कम मिले. पीड़िता ने अमीनाबाद कोतवाली में केस दर्ज कराया है. एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार ने बताया कि महिला के साथ ठगी करने वाले के खिलाफ महिला की शिकायत पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़े-महिला कर्मचारी से लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार


दूसरी ओर नरही निवासी शांति देवी सामान लेने कसमंडा हाउस के पास गई थी. रास्ते में दो युवकों ने उसे रोक लिया. पुलिसकर्मी के तौर पर परिचय देकर कहा कि जेवर पहनने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. शांतिदेवी को घबराते देख युवकों ने जेवर उतारने को कहा. मना करने पर बोले कि आप जेवर कागज में रख लीजिए. यह कहते हुए एक शख्स ने कागज थमा दिया. शांति ने मंगलसूत्र, चेन और बालियां उतार कर रख दीं. इस बीच एक युवक शांति देवी को बातों में उलझाए रहा. फिर पुडिया थमाते हुए दोनों चले गए. घर पहुंच कर पुडिया खोलने पर जेवर गायब देख शांति परेशान हो गई. पीड़िता ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि एक महिला के साथ दो लोग पुलिसकर्मी बनकर उनके जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

यह भी पढ़े-मथुरा में लिफ्ट देने के बहाने लूट करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे बनाते थे शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details