उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के नाम पर ठग ने मरीज को बनाया निशाना - लखनऊ में मरीज के साथ धोखाधड़ी

यूपी के लखनऊ में इलाज कराने आए मरीज को झांसे में लेकर शातिर ठग ने 11,000 रुपये की नगदी ठग ली. मरीज का कहना है कि वह रैन बसेरा में रहकर गोरखपुर से यहां इलाज कराने आया है. आरोपी ने ऑपरेशन के नाम पर मरीज के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

विभूति खंड थाना.
विभूति खंड थाना.

By

Published : Dec 8, 2020, 5:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी में ठग बेखौफ हो चुके हैं. ठगों ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए हॉस्पिटल में आए मरीज को निशाना बनाया है. आरोपी ने मरीज के पास से 11,000 रुपये की नकदी ठग ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो.

झांसे में लेकर मरीज से ठगे 11,000 रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के इलाहीबाग निवासी मोहम्मद बिलाल पत्नी मौनी और बच्चों के साथ डेढ़ महीने से लोहिया संस्थान के रैन बसेरे में रहकर इलाज करवा रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक मंगलवार को लोहिया संस्थान के इमरजेंसी में उसे एक युवक मिला. युवक ने पीड़ित को झांसे में लेते हुए उससे ऑपरेशन के नाम पर 11,000 रुपये ले लिए. शातिर ठग ने रुपये लेने के बाद पीड़ित को रसीद कटवाने के लिए कैंटीन की ओर भेज दिया और कहा कि ऑफिस से पर्ची ले लें. पीड़ित जब कैंटीन के पास पहुंचा तो वहां कोई ऑफिस ही नहीं था. जब पीड़ित वापस लौटा तो आरोपी पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना की जानकारी जब विभूति खंड पुलिस से मांगी गई तो विभूति खंड थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम गोविंद मिश्रा ने बताया कि इस घटना की अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस आरोपी ठग की तलाश में जुटी है ताकि आगे इस तरह की कोई घटना न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details