उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी के कार्यक्रम का झांसा देकर ठग ने महिला ठेकेदार को लगाया 86 हजार का चूना - विवेकानंदपुरी महानगर की महिला से ठगी

यूपी के लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक महिला ठेकेदार से ठग लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 9:01 PM IST

लखनऊ:राजधानी में एक शातिर ठग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर ही ठगी कर फरार हो गया. ठग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होने वाले शिलान्यास का झांसा देकर पहले शिलापट्टिका बनवाई और फिर ठेकेदार को ठगकर फरार हो गया. महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

विवेकानंदपुरी महानगर की रहने वाली फरीन हुसैन ने बताया कि वह ग्रेनाइड पत्थर और सरकारी इवेंट का काम करती है. उनके पास 18 मार्च को एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि 19 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शिलान्यास होना है, ऐसे में उन्हें दो ग्रेनाइड पत्थर की आवश्यकता है, जिसका ठेका उन्हें दिया जाता है. पीड़िता के मुताबिक उन्होंने समय से दो पत्थर तैयार कर कॉल करने वाले व्यक्ति को सूचित किया. फोन करने वाले ने उन्हे पत्थर महानगर थाने लाने के लिए कहा, यही नहीं सिक्योरिटी मनी के तौर पर 86000 रुपये अकाउंट में जमा करने के लिए कहा. पीड़िता के मुताबिक ठेका अधिक रकम का था, ऐसे में उन्हें कॉल करने वाले पर भरोसा हो गया और बताए गए बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर दिए.


पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बैंक में पैसे जमा किया ठेका देने वाले ने एक लाख रुपये की और मांग की. पैसे देने से मना करने पर व्यक्ति ने मोबाइल ही बंद कर लिया. जिसके कारण वह ग्रेनाइड पत्थर महानगर थाने में ही रख कर वापस आ गई. महानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता द्वारा मुहैया कराए गए मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लूट में फरार चल रहे अरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, परजनों पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details