लखनऊ :दहेज कम लाने का आरोप लगाकर विवाहिता को प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देने और घर से निकालने का मामला ठाकुरगंज थाने में दर्ज किया गया है. विवाहित का आरोप है कि पांच लाख रुपये की मांग समेत अन्य मांगें पूरी न होने पर पति और उसके घरवालों ने पिटाई कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता के अनुसार उसका पति दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. डीसीपी पश्चिमी एस चिनप्पा से शिकायत के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने बुधवार को पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़िता के मुताबिक (according to the victim) 26 अक्टूबर 2008 को उसकी शादी हुसैनाबाद निवासी शहनवाज मिर्जा के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पति शहनवाज, सास अनीस व खलिया, सास सीमा बानो कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे. अक्सर उसको मारा-पीटा जाता था और बेटी को जन्म देने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई. पति शहनवाज ने मायके से पांच लाख रुपये दहेज न लाने पर तीन तलाक देने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया अब वह दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव (Inspector Thakurganj Vijay Kumar Yadav) के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
महिला से रेप का आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार : पारा पुलिस ने रेप के आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. आरोपी दुबई भागने की फिराक में था. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि एक साल पहले अब्दुल्ला नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. इस दौरान वह लोग एक दूसरे से मिलने लगे और कुछ दिन बाद अब्दुल्ला ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और घर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद काफी दिनों तक शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो गाली गलौच कर उसे भगा दिया. बुधवार को पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि अब्दुल्ला लखनऊ एयरपोर्ट पर है और वह दुबाई भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeevi Nath Sinha) ने बताया कि महिला ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ रेप करने के आरोप लगाया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी एयरपोर्ट पर था और दुबई जा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के आधार पर आग की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : डाक्टरों ने अस्पताल के मैनेजर को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस