उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-बलिया हाईवे पर सड़क हादसा, तीन युवकों ने तोड़ा दम - सड़क हादसे में तीन युवक की मौत

लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow - Ballia National Highway) पर सुल्तानपुर जिले के गोसाई गंज थाना क्षेत्र (Gosai Ganj Police Station Area) के पास बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई.

लखनऊ- बलिया हाईवे पर सड़क हादसा
लखनऊ- बलिया हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 17, 2021, 10:50 PM IST

लखनऊ :लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow - Ballia National Highway) पर सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र (Gosai Ganj Police Station Area) में बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के चलते हाईवे पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.

सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर छतौना गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों की शुक्रवार देर रात आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर सड़क यातायात बाधित (Road traffic disrupted on the highway) हो गया.

इसे भी पढ़ेंःसुलतानपुर: लखनऊ-बलिया हाइवे पर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, दो की मौत

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के डोमापारा गांव निवासी पंकज पांडे (45) और बबलू (46) बाइक से गोसाईगंज की तरफ से घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि यह लोग कोचिंग पढ़ाकर घर के तरफ जा रहे थे.

इसी बीच माधवपुर छतौना गांव के निकट पेट्रोल पंप पर विपरीत दिशा से आ रहे देनवा गांव निवासी अमित कुमार तिवारी बाइक से टकरा गए. गंभीर स्थिति में बबलू और पंकज को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल के लिए रवाना किया.

थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि उपनिरीक्षक संजय यादव को घायलों का उपचार करवाने के लिए भेजा गया है. घटना में तीन युवकों की मौत होने की सूचना है. वहींं, लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस घटना के चलते लंबा जाम लग गया. जाम खुलवाने के लिए पुलिस बल को लगाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details