उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन महिला चिकित्सा अधिकारियों को मिली प्रोन्नति - medical news

उत्तर प्रदेश में तीन महिला तीन महिला चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है. तीनों महिला अधिकारियों को स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

स्वास्थ्य भवन.
स्वास्थ्य भवन.

By

Published : Jun 5, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर राज्यपाल ने तीन महिला चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है. इन्हें निदेशक ग्रेड प्रदान किया गया है. तीनों महिला अधिकारियों को स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है. यह महिला चिकित्सा अधिकारी अभी फिलहाल अलग-अलग जनपदों में कार्यरत हैं.

इन्हें मिली प्रोन्नति
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय मुरादाबाद डॉ. कल्पना सिंह को निदेशक महिला उपचार एवं नर्सिंग के पद पर प्रोन्नत किया गया है. मुख्य परामर्शदाता यूएचएम डॉ. अनीता रानी को कानपुर से निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण के पद पर पदोन्नति दी गई है. स्वास्थ्य महानिदेशालय में अपर निदेशक सीएचसी के पद पर कार्यरत डॉ. रेनू श्रीवास्तव को निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर प्रोन्नत प्रदान की गई है. तीनों महिला चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नत ग्रेड 1,71,102 से 2,16,600 ग्रेट प्रदान किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-कोविड हॉस्पिटल में PPE किट डांस, इस धुन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने मिटाई थकान

तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में तीनों महिला चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल अपने पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएं. इस प्रोन्नति को स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य महानिदेशालय में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ अन्य अधिकारियों को भी जल्द ही प्रोन्नति मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details