लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ईस्ट जोन की गोमती नगर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस सहित नकदी बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को नेहरू एनक्लेव के पीछे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्यालय के सामने से गिरफ्तार किया है.
डीसीपी चारू निगम ने बताया की गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी चोरी और छिनैनी की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया है. जिसे के तहत इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ध्रुव के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315, कारतूस और चोरी किए गए 8200 रुपये बरामद किए हैं.
लखनऊ: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद - लखनऊ में चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा और नकदी बरामद की है.
तीन शातिर चोर गिरफ्तार.
उन्होंने बताया कि आरोपी ध्रुव कुमार, राजू पुत्र शिवपूजन , रामविलास, दुलारपुर को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी थाना धामपुर जिला गोंडा के निवासी हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए 5000 रुपये नकद का पुरस्कार दिया गया है.