उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP के किसान सम्मेलन में यूपी में कल तीन केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल - यूपी में किसान सम्मेलन

यूपी में शुक्रवार को तीन केंद्रीय मंत्री BJP के किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजीव बालियान मेरठ में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आगरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी का किसान सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी का किसान सम्मेलन

By

Published : Dec 18, 2020, 2:15 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के किसान सम्मेलन में 18 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संजीव बालियान और कृष्ण पाल गुर्जर समेत प्रदेश के अन्य प्रमुख नेता संबोधित करेंगे. पार्टी इस समय प्रदेश भर में कृषि कानून को समझाने के लिए किसान सम्मेलन कर रही है. सम्मेलनों का 18 दिसंबर आखिरी दिन है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को प्रयागराज में सम्मेलन करके किसानों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि किसान वह वक्त नहीं भूले हैं जब सपा, बसपा, कांग्रेस के समय में खाद के लिए गोली, लाठी खाते थे. मोदी सरकार में किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का परिणाम है कि आज सरकार द्वारा किसानों के खातों में सीधे बिना बिचौलिए के रुपये भेजे जा रहे हैं.

स्मृति ईरानी मेरठ में करेंगी सम्मेलन

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजीव बालियान मेरठ में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आगरा में पार्टी की तरफ से आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details