लखनऊ :पूर्वोत्तर रेलवे ने गुरुवार को पर्यटकों को भी बड़ी सौगात दी. रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 3 ट्रेनों का शुभारंभ किया. इनमें से 2 ट्रेनें धार्मिक न्यास व एक ट्रेन पर्यटन की दृष्टि से संचालित की गई है. संचालित की गई 2 ट्रेनें श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन करने के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराएंगी. जबकि एक ट्रेन लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क तक पर्यटकों को सफर के लिए उपलब्ध होगी.
इन ट्रेनों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ हजारों यात्रियों को भी सफर में काफी राहत मिलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन ट्रेनों का शुभारंभ किया. रेलवे प्रशासन की तरफ से गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेंन का शुभारंभ हुआ है. यह ट्रेन असम के कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं की ख्वाहिश पूरी करेगी. काफी दिनों से यात्रियों की मांग थी कि लखनऊ से गुवाहाटी के लिए ट्रेन चलाई जाए.
यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हर सोमवार को सुबह 10 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी और गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी व कटिहार होते हुए दूसरे दिन दोपहर 3:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. कामाख्या से हर मंगलवार को शाम 6:30 पर ट्रेन रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 1:40 पर गोमतीनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और छपरा के लोगों को मां कामाख्या देवी के दर्शन और पूर्वोत्तर भारत के राज्य में जाने और आने की सुविधा उपलब्ध होगी.
रेलवे प्रशासन ने धार्मिक यात्रा को ध्यान में रखते हुए एक धार्मिक ट्रेन की सौगात दी है. यह ट्रेन है कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू. इस ट्रेन के चलने से श्रद्धालु ब्रह्मावर्त स्थित ब्रह्मा जी के दर्शन कर सकेंगे. कानपुर सेंट्रल ब्रह्मावर्त मेमू कानपुर सेंट्रल से सुबह 9:05 पर चलेगी और 10:15 पर ब्रह्मावर्त पहुंच जाएगी.