लखनऊः राजधानी की मोहनलालगंज पुलिस ने आज तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से जेवरात, एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कनकहा जबरौली गांव में दबिश दी गई.
लखनऊः तीन शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात सहित अवैध असलहा बरामद - लखनऊ क्राइम न्यूज
यूपी की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात और एक अवैध तमंचा बरामद किया है.
तीन शातिर चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक ने अपना नाम श्रीकांत पुत्र स्वर्गीय ननकऊ ग्राम गोपाल खेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया. वहीं दूसरे ने अपना नाम गणेशी पुत्र कल्लू निवासी जबरौली थाना मोहनलालगंज बताया. तीसरे ने अपना नाम उमेश उर्फ शेरू पुत्र राम लखन निवासी गोपाल खेड़ा बताया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की.