लखनऊ: राजधानी लखनऊ में निजी वेयर हाउस में चोरी करने घुसे तीन चोरों को वहां के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा. कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का है.
वेयर हाउस में चोरी करने घुसे 3 चोर गिरफ्तार - तीन चोर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में निजी वेयर हाउस में चोरी करने घुसे 3 चोर को वहां के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. कर्मचारियों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना क्षेत्र के बिजनौर रोड भंडारी पेट्रोल पम्प के पास स्थित निजी वेयर हाउस में रविवार तीन चोर चोरी करने घुसे थे. तीनों को मोबाइल चोरी करते हुए वहां के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. कर्मचारियों ने तीनों को नटकुर चौकी इंचार्ज चन्द्र मोहन के सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जिला रायबरेली निवासी दिलीप, लखनऊ के पारा थाना के खुशहाल गंज निवासी सोनो गौतम और भवनीगंज निवासी हेमंत शामिल है. सरोजनी नगर इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.