उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रॉमा सेंटर में लगी आग प्रकरण में तीन सस्पेंड, दर्ज होगी एफआईआर

बीते बुधवार को केजीएमयू ट्रामा सेंटर की दूसरी इमारत में आग लग गई. आग मामले पर केजीएमयू प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की. इस मामले में सिस्टर इंचार्ज समेत तीन लोगों को संस्पेंड कर दिया गया है.

By

Published : Apr 10, 2020, 6:56 AM IST

etv bharat
आग मामले में तीन सस्पेंड

लखनऊ:बुधवार की रात केजीएमयू ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल में आग लग गई. आग मामले पर केजीएमयू प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की. इस कमेटी की पहली रिपोर्ट में ट्रामा सेंटर की सिस्टर इंचार्ज समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. केजीएमयू प्रशासन पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाने का भी निर्णय ले रहा है.

आग मामले में तीन सस्पेंड
बीते बुधवार को केजीएमयू में लगी थी आगकिंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में बुधवार की रात 11 बजे दूसरी मंजिल पर अचानक लिफ्ट एरिया में आग लग गई थी. ट्रामा सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की सूझबूझ से सभी मरीजों को तुरंत बाहर निकाल कर अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.

4 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
केजीएमयू प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए प्रॉक्टर की देखरेख में 4 सदस्य कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी की प्रथम रिपोर्ट के अनुसार लिफ्ट संचालक असिस्टेंट इंजीनियर उमेश यादव, अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार और ट्रामा सेंटर में कार्यरत सिस्टर इंचार्ज को दोषी पाया है. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इन तीनों पर लापरवाही का आरोप है.

कमेटी मेें कौन हैं शामिल
इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएस कुशवाहा की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है. इसमें ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार, ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार और संकाय प्रभारी डॉक्टर प्रेम राज सिंह को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details