लखनऊ: एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने अलकायदा से जुड़े तीनों अभियुक्तों शकील, मोहम्मद मुस्तकीम व मोहम्मद मुईद को 29 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन तीनों अभियुक्तों को आतंकी गतिविधियों शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद एटीएस ने इसके बाद एक अर्जी दाखिल कर विशेष अदालत से इन अभियुक्तों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी मांगी. विशेष अदालत ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख दी है. 16 जुलाई को सुनवाई के दौरान अभियुक्त जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे.
बता दें कि यूपी एटीएस ने बुधवार को लखनऊ के वजीरगंज निवासी मोहम्मद शकील, हसनगंज खदरा से मोहम्मद मुस्तकीम और हैदरगंज टेंपल रोड लखनऊ से मोहम्मद मोईद को गिरफ्तार किया था. एटीएस की टीम ने गुरुवार को अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश किया. बुधवार सुबह शकील की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों ने एटीएस की पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की अलकायदा ग्रुप से संलिप्तता मिली थी.