उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जघन्य मामले को लेकर जेल में बंद अपराधियों पर है पैनी नजर : एडीजी - lucknow news

लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में जेल प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है. एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेल प्रशासन स्तर पर 3 स्टॉक फोर्स बनाई गई हैं.

जेलों में लगातार हो रही छापेमारी.

By

Published : May 3, 2019, 9:52 PM IST

लखनऊ : राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश ने बताया कि जेल के अंदर अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन स्तर पर 3 स्टॉक फोर्स बनाई गई हैं. इनकी अगुवाई डीआईजी रेंजर कर रहे हैं. इनकी अगुवाई में जेलों में छापेमारी की जा रही है. जेलों का सिक्योरिटी ऑडिट भी कराया गया है.

जेलों में लगातार हो रही छापेमारी.

लगातार हो रही छापेमारी

  • एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने बताया कि जेलों के अंदर अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
  • अभी हाल में डीजीपी और एडीजी क्राइम के साथ बैठक की गई थी, जिसमें जिलों में सिक्योरिटी ऑडिट करवाया गया था.
  • जेलों में लगातार छापेमारी की जा रही है.
  • आजमगढ़ जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मोबाइल के साथ अन्य कई चीजें बरामद की गईं थीं.
  • जेल कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है.

जिन जेलों के पास पुलिस चौकी नहीं है, वहां पर पुलिस चौकी बनाने के लिए डीजीपी से बात की गई है. साथ ही 2016 में जेल से छूटे खूंखार और जघन्य मामले के अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इससे लोकसभा चुनाव में अप्रिय घटना से बचा जा सके. जेल प्रशासन स्तर पर 3 स्टॉक फोर्स बनाई गई हैं, जिनकी अगुवाई डीआईजी रेंजर कर रहे हैं. इनकी अगुवाई में जेलों में छापेमारी की जा रही है.

-चंद्र प्रकाश, एडीजी जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details