उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ चिड़ियाघर में नए मेहमान, इनकी मस्ती आपके चेहरे पर ला देगी मुस्कान - लखनऊ जू

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में आज दर्शकों को तीन नए मेहमान के दीदार होंगे. ये मेहमान नागालैंड प्राणि उद्यान से 16 मार्च को लाए गए थे. इसमें एक नर और दो मादा स्लो लॉरिस शामिल हैं.

स्लो लॉरिस
स्लो लॉरिस

By

Published : Apr 26, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 12:24 PM IST

लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में नागालैंड प्राणि उद्यान से बीते महीने 16 मार्च को तीन और नए मेहमान आए थे. दरअसल, पिछले महीने नागालैंड प्राणि उद्यान से एक नर और दो मादा स्लो लॉरिस आए थे. अब तक इनको क्वारंटाइन में रखा गया था. इन स्लो लॉरिस को डक पॉण्ड के पास बाड़े में दर्शकों के देखने के लिए मंगलवार को रखा गया.

यह भी पढ़ें:'लखनऊ का हस्ताक्षर', 'रूमी दरवाजा' का अद्भुत है इतिहास

नर स्लो लॉरिस का आकार 18 से 27 सेमी. और मादा स्लो लॉरिस का आकार 15 से 25 सेमी. होता है. इनका वजन लगभग एक किलो ग्राम होता है. जीवन काल 20 वर्ष वनों में और 24 वर्ष तक प्राणि उद्यानों में होता है. सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है, इसलिए सोमवार को ही इन्हें बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया. मंगलवार को जब चिड़ियाघर खुलेगा और लोगों को तीन नए मेहमान दिखाई देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 26, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details