लखनऊ :राजधानी में लग्जरी गाड़ी लूटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग लंबे समय से राजधानी में लग्जरी गाड़ियों को निशाना बना रहा था. इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में लखनऊ क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने टैक्सी गाड़ी की लूट और ड्राइवर की हत्या करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना बलिया जेल में पहले से ही बंद है.
लखनऊ: लग्जरी गाड़ी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार - crime in lucknow
प्रदेश की राजधानी से लग्जरी गाड़ियों को लूटने वाले एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस शातिर गैंग ने अगस्त के महीने दो वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें एक ड्राइवर की कार लूटकर हत्या भी कर दी गई थी.
लग्जरी गाड़ियों को लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार .
लग्जरी गाड़ियों को लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार-
- 15 जुलाई को अमौसी एयरपोर्ट के पास होंडा अमेज गाड़ी में बैठे ड्राइवर की इस गैंग ने हत्या कर दी थी.
- शातिर बदमाशों ने गाड़ी को लूटने के बाद ड्राइवर के शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया था.
- हत्या के बाद से ही पुलिस इस गैंग की तलाश में थी.
- बीते 20 अगस्त को भी राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे से इस गैंग ने महिंद्रा टीयूवी गाड़ी लूटी थी.
- गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
- इनके पास से दो लग्जरी कार बरामद की गई है.
- गैंग के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं.
- वहीं एक सदस्य पहले से ही जेल में बंद है.