लखनऊः सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद पुलिस विभाग में तीन पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के तहत दीपेंद्र नाथ चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार प्रयागराज को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
यूपी में 3 PPS अधिकारियों का तबादला, जानें कहां मिली नई तैनाती - three pps officers transfered in uttar pradesh
यूपी की राजधानी लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने तीन पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. अभी पिछले ही दिनों पुलिस विभाग ने 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किए थे. सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे.
वहीं अखिलेश भदौरिया अपर पुलिस अधीक्षक मेरठ को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है. कुलदीप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रयागराज को उप सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
तीन पीपीएस अधिकारियों के तबादले से पहले पुलिस विभाग में 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. बीते दिनों जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के तहत उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर प्रशांत कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं जानकारी अनुसार आने वाले दिनों में कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसमें कई जिले के कप्तान भी बदले जाएंगे.