अलीगढ़:जिले में शनिवार को कार और बस की भीषण भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बमुश्किल से कार से ग्रामीणों और राहगीरों ने बाहर निकाला. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां, तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
बस और कार की टक्कर भिड़ंत, कार में फंसे घायलों को लोगों को ग्रामीणों ने बचाया - aligarh news
यूपी के अलीगढ़ कार और बस की भीषण भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार में फंसे तीनों लोगों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें-दूसरी जाति की युवती से प्रेम विवाह करने वाले ग्राम पंचायत सचिव की दिनदहाड़े हत्या
घटना स्थल पर मौजूद कोई एंबुलेंस को फोनकर बुला रहा था तो कोई पुलिस को बुलाने में जुटा था. लेकिन राहगीर और ग्रामीणों ने बिना किसी साधन के कार को तोड़ कर तीनों को गंभीर हालत में बाहर निकाला. सूचना पर कुछ देर बाद एम्बुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां, तीनों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि सड़क पर एक्सीडेंट होने पर घायलों की जान बचाने के लिए कोई आगे आये. लेकिन यहां मानवता दिखाते हुए पुलिस व एम्बुलेंस के आने से पहले ही राहगीर व ग्रामीण निस्वार्थ सेवा भाव में जान बचाने के लिये जुट गये.