लखनऊ :राजधानी के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली दुर्घटना चौक इलाके के क्वीन मेरी अस्पताल के पास को एक तेज रफ्तार टेंपों पलटने से आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं. आननफानन आसपास के लोगों ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान अनीस बानो (58) की मौत हो गई. वहीं आशियाना इलाके में स्कूल वैन की टक्कर से घायल बाइक सवार बलबीर सिंह की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. इसके अलावा इटौंजा में अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई. तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रही है.
मौलवीगंज (Maulviganj) निवासी आकिब के मुताबिक मां अनीस बानो (58) रविवार को मड़ियांव इलाके में एक परिचित के घर गई थीं. शाम को वह टेंपो से घर लौट रही थीं. बताते हैं कि टेंपो वजीरगंज स्थित क्वीनमेरी हॉस्पिटल के पास पहुंचा, तभी चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दिया. इससे अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया और टेंपो सवार मां के अलावा अन्य सवारियां घायल हो गईं. हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मां अनीस बानो की मौत हो गई. एसीपी चौक आईपी सिंह (ACP Chowk IP Singh) के मुताबिक अनीस बानो के पति अब्दुल रहमान की तीन साल पहले मौत हो चुकी है, बेटा आकिब कपड़े की फेरी लगाता है.
आशियाना सेक्टर-एच (Ashiana Sector-H) निवासी बाइक सवार बलबीर सिंह को तेज रफ्तार स्कूल वैन ने टक्कर मार दी थी. सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को बलबीर की मौत हो गई. इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा (Inspector Ashiana Ajay Prakash Mishra) के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वैन चालक (accused van driver) को गिरफ्तार कर लिया गया है.