उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत

राजधानी में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो हादसे मड़ियांव थाना क्षेत्र व एक अन्य हादसा चिनहट क्षेत्र में हुआ. तीनों ही मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.

c
c

By

Published : Dec 5, 2022, 4:52 PM IST

लखनऊ :राजधानी में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो हादसे मड़ियांव थाना (Madianv Police Station) क्षेत्र व एक अन्य हादसा चिनहट क्षेत्र में हुआ. तीनों ही मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.

मड़ियांव पुलिस (Madianv Police) के मुताबिक चाचा कमलेश ने बताया कि इंदिरा नगर 15 वर्ष सेक्टर 14 का रहने वाला आयुष वर्मा शनिवार सुबह वह अपने रिश्तेदार एसके वर्मा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था. रास्ते में मड़ियांव पुल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे पीछे बैठा आयुष सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं गाड़ी चला रहे रिश्तेदार एसके वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां आयुष की मौत हो गई. वही दूसरे सड़क हादसे को लेकर मडियांव पुलिस के अनुसार सीतापुर सिधौली का रहने वाला अमित (24) गोमतीनगर के विवेकखंड में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था. शुक्रवार शाम वह एक रिश्तेदार के घर पार्टी में शामिल होने के लिए छटा मील सैरपुर गया हुआ था. रात को घर वापस आते समय तेज रफ्तार बाइक मड़ियांव में भिटौली तिराहे के पास एक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.


तीसरे सड़क हादसे में चिनहट पुलिस (Chinhat Police) ने बताया कि चिनहट स्थित तिवारीगंज निवासी (Resident of Tiwariganj) उमेश मिश्रा (38) बीबीडी इलाके में प्राइवेट नौकरी करता था. भाई पुलकित ने बताया कि शनिवार सुबह ड्यूटी के लिए लिए जा रहा था. इंदिरानगर नहर के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान मौका पाकर कार चालक मौके से भाग निकला. गंभीर रूप से घायल उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : जौहर यूनिवर्सिटी को अनियमित मदद देने आरोप में अल्पसंख्यक विभाग के संयुक्त निदेशक सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details